सामग्री पर जाएँ

लाइफ ओके

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
लाइफ ओके
देश भारत
नेटवर्क स्टार टीवी
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र,
प्रोग्रामिंग
स्वामित्व
स्वामित्व न्यूज कार्पोरेशन
बंधु चैनल स्टार प्लस, स्टार उत्सव, स्टार वर्ल्ड, स्टार गोल्ड, मूवीज़ ओके
इतिहास
आरंभ 18 दिसम्बर 2011 (भारत)

1 मार्च 2012 (अमेरिका और ब्रिटेन)

बदला गया स्टार वन
बंद हुआ 28 अगस्त 2017; 6 वर्ष पूर्व (2017-08-28)[1]
द्वारा प्रतिस्थापित स्टार भारत
कड़ियाँ
उपलब्धता

लाइफ ओके भारत का एक केबल और उपग्रह टीवी चैनल है जिसका स्वामित्व और निर्माणाधिकार स्टार टीवी के पास और वैश्विक वितरण अधिकार फॉक्स इंटरनेशनल चैनलस् के पास हैं। चैनल की शुरुआत 18 दिसम्बर 2011 को हुई थी। यह चैनल स्टार टीवी के एक अन्य चैनल स्टार वन के स्थान पर शुरु किया गया है। लाइफ ओके टीवी चैनल की सफलता का कारण इसका पौराणिक कार्यक्रम देवो के देव..महादेव था। लाइफ ओके को पुनः अगस्त 2017 में नए नाम के साथ स्टार भारत के रूप में बदला ।इस चैनल को 27 अगस्त 2017 बंद कर दिया गया।

कार्यक्रम[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Star India launches new channel, STAR BHARAT". मूल से 15 सितंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि August 21, 2017.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]