सामग्री पर जाएँ

बीरबल राम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बीरबल राम

कार्यकाल
1991 - 1996

जन्म 30 जनवरी 1936
मिर्जावाली मेर, श्रीगंगानगरਬਿਜਲੀ ਰਾਜਭਰ
मृत्यु 19 नवम्बर 2015(2015-11-19) (उम्र 79)ਬਿਜਲੀ ਰਾਜਭਰ
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
धर्म हिन्दू धर्म

बीरबल राम एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा पूर्व श्रीगंगानगर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रहे। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दल के राजनेता थे। इनका पहला कार्यकाल 1980 से 1984 तक था ये इंदिरा गांधी के करीबी व बेहद विश्वासपात्र राजनेता थे। हनुमानगढ़ जिले के ग्राम मिर्जावाली मेर के बीरबल राम तीन बार गंगानगर से लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। ये अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। इनके पुत्र श्री काशीराम मेघवाल ने भी 1993 में कांग्रेस के टिकट से टिब्बी विधानसभा हनुमानगढ़ से चुनाव लड़ा मात्र 341 वोटों से पराजित हुए वर्तमान में इनके पौत्र जगदीश प्रसाद मेघवाल सामान्य सीट से कृषि उपज मंडी डायरेक्टर हनुमानगढ़ वह पंचायत समिति डायरेक्टर पंचायत समिति टिब्बी कांग्रेस पार्टी के सिंबल से सामान्य सीट पर विजय हुए ग्राम पंचायत मिर्जावाली मैर के सरपंच रह चुके हैं वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी प्रवीणा मेघवाल जोकि जिला परिषद डायरेक्टर है जो रिकॉर्ड मतो से जीत दर्ज की इन्होंने पूर्व विधायक द्रोपती मेघवाल भाजपा को हराया है

सन्दर्भ[संपादित करें]