सामग्री पर जाएँ

गवरी बाई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गवरी बाई ( वागड़ की मीरा )

जन्म - डूंगरपुर (ब्राह्मण परिवार में)

उपनाम - वागड़ की मीरा

सगुण उपासना पद्धति की संत


गवरी बाई का विवाह 6 वर्ष की उम्र में हरिभाई नामक युवक से हुआ किन्तु 7 दिनों बाद ही वह विधवा हो गई।

इन्होंने भगवान कृष्ण की मूर्ति को अपने पति के रूप में अपनाया ।

इन्होंने भक्ति में हृदय की शुद्धता पर बाल दिया।

प्रमुख ग्रन्थ - कीर्तनमाला

अंतिम समय - काशी (उत्तरप्रदेश)

मंदिर - बालमुकुंद मंदिर/गवरी बाई का मंदिर (डूंगरपुर)

निर्माण डूंगरपुर के शासक शिवनाथ सिंह ने करवाया।